रतनपुर - ग्राम खैरा (चपोरा) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा प्रारंभ की गई। सुबह 6 से 7:00 बजे प्रातः खंड कोटा कार्यवाह श्री मनबिहार सिंह पैकरा प्राचार्य पुड़ू, मंडल (पोंडी+चपोरा) पालक भानु प्रताप कश्यप, मैदान का रेखांकन किया गया साथ ही संघ स्थान की साफ - सफाई स्वयंसेवकों से मिलकर की गई।
खेलकूद, गीत ,अमृत वचन ,सुभाषित, शाखा में ध्वजा वितरण साथ ही शाखा लगाने की पद्धति की जानकारी विस्तार से मनबिहार सिंह पैकरा द्वारा संघ की प्रार्थना एवं खेलकूद किया गया।
_शाखा पालक श्री _प्रीतम सिंह राजपूत,
_शाखा कार्यवाह श्री प्रेम सिंह राजपूत ,
_मुख्य शिक्षक श्री पारस सिंह राजपूत,
_सहमुख शिक्षक शरण दास मानिकपुरी
संघ स्थान प्राथमिक शाला एवं मिडिल स्कूल परिसर ग्राम खैरा खेल मैदान में प्रतिदिन लगाने के लिए सभी स्वयंसेवक संख्या 11 उपस्थित थे ।
ग्राम खैरा में आज संघ शाखा की स्वच्छता पखवाड़ा के तहत हनुमान मंदिर ,सिद्ध बाबा, झाप तालाब की पचारी की साफ सफाई। यहां तालाब पर खाज खुजली ठीक हो जाता है लोगों में ऐसी मान्यता है लोग इसमें प्रतिदिन स्नान करते हैं।
स्वयंसेवक
:- शाखा मुख्य शिक्षक पारससिंह राजपूत,
: - शाखा कार्यवाह प्रेम सिंह राजपूत
;- खंड कार्यवाहक मनबिहार पैकरा
; - मंडल (पोड़ी +चपोरा) पालक भानु प्रताप कश्यप
आदि मौजूद थे।
