-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

शिक्षक दिवस पर सम्मानित होंगी जिले की दो शिक्षकाएं

शिक्षक दिवस पर सम्मानित होंगी जिले की दो शिक्षकाएं


पेंड्रा। जिले की शिक्षिका स्वप्निल पवार और अर्चना सेमुएल मसीह को राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में राज्यपाल शिक्षकों को पुरस्कृत करेंगे.सहायक शिक्षक स्वप्निल पवार जो वर्तमान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पेंड्रा में व्यायाम शिक्षिका हैं. वहीं, अर्चना सामुएल मसीह गोरेला पेंड्रा मरवाही जिले की स्काउट गाइड की जिला समन्वयक हैं। दोनों शिक्षिकाओं को शिक्षा विभाग की ओर से आमंत्रण पत्र प्राप्त हो गया।। वहीं हम आपको बता दें कि सम्मानित होने वाली शिक्षकाओं ने बताया कि प्राथमिक शाला नेवरी नवापारा मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर खोडरी के जंगलों में बसा भैना जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है। यहां पालक बच्चों को विद्यालय और पढ़ाई में किसी भी प्रकार की रुचि नहीं थी। उपस्थिति औसत भी अत्यंत दयनीय थी। साथ ही इन सभी नवाचार गतिविधियों से बच्चों में बहुत अधिक आत्मविश्वास बढ़ा है। और पढ़ाई के प्रति बच्चों में रुचि जागृत हुई है। बच्चों ने क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है बच्चे पढ़ाई नहीं छोड़ रहे हैं उच्च शिक्षा जारी रखे हैं. एकलव्य विद्यालय, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, गुरुकुल वि‌द्यालय में भी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.