-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, जिले को बिलासपुर से जोड़ने वाले जर्जर हो चुके सड़क में मरम्मत/सुधार कार्य करने की रखी गई मांग।

जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, जिले को बिलासपुर से जोड़ने वाले जर्जर हो चुके सड़क में मरम्मत/सुधार कार्य करने की रखी गई मांग।

एक सप्ताह में नहीं होगा सुधार कार्य तो किया जायेगा धरना प्रदर्शन एवम चक्का जाम।

पेंड्रा। जिला कांग्रेस कमेटी के ज़िलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था। इस ज्ञापन में जिले को बिलासपुर से जोड़ने वाले जर्जर हो चुके आरएमकेके सड़क एवं बसंतपुर से कारीआम सड़क में मरम्मत/सुधार कार्य करने की मांग की गई है एवं मरम्मत/सुधार कार्य नहीं होने पर धरना प्रदर्शन चक्काजाम आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए ज्ञापन सौंपा गया । ज़िलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने कहा की जीपीएम जिले को बिलासपुर से जोड़ने वाले रतनपुर- मझवानी- केंदा- केंवची (आरएमकेके) सड़क में सुधार कार्य में लापरवाही बरतने के कारण सड़क में जगह जगह बड़े बड़े गढ्ढे हो गए हैं, जिससे इस सड़क से संभागीय मुख्यालय बिलासपुर या राजधानी रायपुर जाने वाले आम नागरिकों और जीपीएम जिले से बिलासपुर रेफर किए जाने वाले मरीजों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गड्ढों के कारण दुघर्टना भी हो रहे हैं और आने जाने में समय भी ज्यादा लगता है। इस सड़क में बड़ी संख्या में प्रतिदिन कोयला, लोहा, सीमेंट इत्यादि लोड किए हुए भारी वाहन भी चलते हैं। बड़े बड़े गड्ढों के कारण ये भारी वाहन भी आए दिन दुघर्टनाग्रस्त होते हैं, वहीं बड़े बड़े गड्ढों की वजह से भारी वाहनों से चार पहिया और दो पहिया वाहन चालकों की भी दुर्घटना संभावना बनी रहती है। इस सड़क को राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को ट्रांसफर कर दिया गया है। जिसके कारण सड़क मेंटेनेंस का काम बंद कर दिया गया है। इस सड़क का रखरखाव/देखरेख राज्य सरकार की एजेंसी करे या केन्द्र सरकार की एजेंसी करे, इस नाम से सड़क को बदहाल हालत में छोड़कर आवागमन करने वाले जनता को परेशानी में डालना बिल्कुल भी उचित नहीं है।  इस ज्ञापन सौंपने के अवसर पर प्रमुख रूप से ज़िलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव, जिला महामंत्री पुष्पराज ठाकुर,ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, वरिष्ठ कांग्रेसी शंकर पटेल, पार्षद पारस चौधरी, रवि राय, शिबू दूबे, जगदीश यादव,सियाबाई यादव, मनोज साहू, जयपाल पोट्टाम सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.