-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

भिलाई में युवती से गैंग रेप, विवाहित प्रेमी और उसके दो दोस्तों ने आईटीआई मैदान के खंडहर में घटना को दिया अंजाम, तीनो आरोपी गिरफ्तार

भिलाई में युवती से गैंग रेप, विवाहित प्रेमी और उसके दो दोस्तों ने आईटीआई मैदान के खंडहर में घटना को दिया अंजाम, तीनो आरोपी गिरफ्तार 

भिलाईनगर 31 अगस्त । जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत  गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवती को पहले से विवाहित प्रेमी और उसके दो दोस्तों ने मिलकर सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया। पीड़िता और तीनों आरोपी छावनी बस्ती के रहने वाले हैं। जामुल थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 70 ( 1 ) के तहत कार्यवाही की है।

सीएसपी छावनी हरीश पाटिल के मुताबिक  सामूहिक दुष्कर्म के इस घटना को जामुल थाना इलाके में छावनी बस्ती के आईटीआई मैदान स्थित खंडहर में अंजाम दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने छावनी बस्ती निवासी टिकेश्वर साहू ( 24 वर्ष ), धनेन्द्र साहू ( 28 वर्ष ) व परमेश्वर यादव ( 24 वर्ष ) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में शामिल टिकेश्वर साहू विवाहित है और उसका पीड़िता से प्रेम संबंध था। प्रेम संबंध का लाभ उठाते हुए आरोपी टिकेश्वर ने पीड़िता को छावनी आईटीआई मैदान के पास खंडहर में बुलाया था। 
घटनाकरित करने से पहले आरोपी टिकेश्वर ने धनेन्द्र और परमेश्वर के साथ शराब सेवन किया। शराब के नशे में टिकेश्वर ने प्रेमिका से मुलाकात करने की बात अपने दोनों दोस्तों से साझा की। इसके बाद टिकेश्वर महफिल को छोड़कर प्रेमिका से मिलने खंडहर में चला गया। टिकेश्वर के दोनों दोस्त धनेन्द्र और परमेश्वर भी पीछे से खंडहर में पहुंच गए। टिकेश्वर और पीड़िता को आपत्तिजनक स्थिति में देखा और उनके संबंध को सार्वजनिक कर देने की धमकी देने लगे। टिकेश्वर एवं उसकी प्रेमिका के भयभीत हो जाने पर टिकेश्वर के दोनों दोस्तों के द्वारा भी युवती के साथ अनाचार किया गया। इसके बाद अवसर देखकर फरार हो गए। इस प्रकार से तीनों ही आरोपियों के द्वारा युक्ति के साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया गया। इस घटना की जानकारी परिजनों को जानकारी होने पर जामुल थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.