-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

भारत माता पब्लिक स्कूल पेंड्रा में लगी, जी पी एम पुलिस की साइबर की पाठशाला

गौरेला पेंड्रा मरवाही
__________________
भारत माता पब्लिक  स्कूल पेंड्रा में लगी, जी पी एम पुलिस की साइबर की पाठशाला

 स्कूल के छात्र छात्रा एवं स्टॉफ  जागरुकता अभियान  में हुए शामिल


 पुलिस के सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत आयोजित साइबर की पाठशाला के अगले सत्र का आयोजन का निमंत्रण देने और जागरूकता कार्यक्रम चलाने जी पी एम पुलिस के अधिकारी पहुंचे पेंड्रा के भारत माता पब्लिक  स्कूल जहां कक्षा छठवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों को विभिन्न साइबर फ्रॉड की जानकारी साझा की गई साथ ही बचाव के उपाय बताए गए। डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा ने विद्यार्थियों को साइबर की पाठशाला कार्यक्रम के बारे में भी बताया साथ ही सभी बच्चों को केस स्टडीज के माध्यम से ट्रेंडिंग फ्रॉड पैटर्न के बारे में भी बताया। वहीं बच्चों ने भी अपने अनुभव साझा किए साथ ही प्रश्नोत्तरी के माध्यम से जिज्ञासा शांत की । साइबर की पाठशाला कार्यक्रम के तहत * GPM Police के फेसबुक पेज पर दिनांक 03 सितंबर 2024 को दोपहर 01 बजे  से साइबर एक्सपर्ट्स लाइव आकर साइबर फ्रॉड और उनसे बचाव के उपाय की जानकारी देंगे । विशेष अतिथि के रूप में जीपीएम पुलिस के जागरूकता अभियान के इस लाइव इवेंट मे इस बार विशेष गेस्ट के बतौर *मशहूर वेब सीरीज जामतारा और फिल्म लापता लेडीज के मुख्य एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव* भी जुड़ रहे हैं । डीएसपी (साइबर) ने सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों को भी इस इवेंट में जुड़ने आमंत्रित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। आगामी साइबर की पाठशाला के इवेंट की लिंक 
https://www.facebook.com/share/F1cTxSa3D3j9LmtK/?mibextid=9l3rBW

साइबर वर्ल्ड में आपकी सतर्कता ही आपका 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.