-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

अमर, लहरिया, देवेंद्र यादव, अर्जुन, बैजनाथ,, भाटिया परिवार, सहित हजारों लोग पहुंचे त्रिलोक श्रीवास निवास...

अमर, लहरिया, देवेंद्र यादव, अर्जुन, बैजनाथ,, भाटिया परिवार, सहित हजारों लोग पहुंचे त्रिलोक श्रीवास  निवास ,स्वर्गीय श्री भंजन श्रीवास को श्रद्धांजलि देने प्रदेश भर से पहुंच रहे हैं लोग । बिलासपुर जिले के कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ,राष्ट्रीय समन्वयक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी,( प्रभारी -प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश / गुजरात,), के पिता श्री भंजन श्रीवास (पूर्व 20 सूत्रीय समिति सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि) का दिनांक 20 जनवरी को स्वर्गवास हो गया था, उनके अंत्येष्टि पश्चात पूरे प्रदेश से सामाजिक, राजनीतिक एवं समस्त क्षेत्र से संबंधित लोग कोनी, बेलतरा-स्थित श्री त्रिलोक श्रीवास  के निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। पूर्व मंत्री बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बैजनाथ चंद्राकर, अर्जुन तिवारी जी उद्योगपति समाजसेवी  अमोलक सिंह भाटिया गुरमीत सिंह भाटिया, कांग्रेस नेता विजय पांडे, पूर्व विधायक शैलेश पांडे  सभापति शेख नसरुद्दीन रविंद्र सिंह, अटल बिहारी  विश्वविद्यालय के कुलपति श्री वाजपेई,  प्रमोद नायक राजेंद्र शुक्ला जितेंद्र पांडेय,अंकित गौरहा भाजपा नेता विक्रम सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश वाजपेई  परिवार पूर्व विधायक अरुण तिवारी परिवार, राजेंद्र साहू समीर अहमद बबला देवेंद्र सिंह बiटु, शिवा मिश्रा चित्रकांत श्रीवास महेश दुबे टाटा, शिव मुदलियार रणजीत सिंह खनूजा, विनय शर्मा अवधेश अग्रवाल अफजाल अहमद, सहायक आयुक्त श्री अविनाश श्रीवास एवं पूरे प्रदेश से सेन समाज सहित सभी समाज के लोग हजारों की संख्या में पहुंचकर स्वर्गीय श्री भंजन श्रीवास को श्रद्धांजलि अर्पित कर ,शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना प्रदान कर रहे हैंl

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.