रतनपुर-- गायत्री परिवार का उपजोन स्तरीय त्रैमासिक गोष्ठी महामाया धर्मशाला रतनपुर में आयोजित की गई। जिसमें बिलासपुर ,मुंगेली और पेंड्रा मरवाही जिला के समस्त शक्तिपीठ ,प्रज्ञा पीठ ,महिला मंडल, युवा मंडल एवं गायत्री परिवार के लगभग 300 का परिजन उपस्थित होकर इस गोष्ठी को सफल बनाया। इस गोष्ठी का शुभारंभ मां गायत्री के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया एवं मंगल आरती का गान किया गया ।उसके पश्चात सभी जिला पदाधिकारी का एवं उपस्थित परिजनों का तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के प्रमुख आदर्श दीदी वर्मा ,जिला समन्वयक नंदिनी पाटनवार , रामकुमार श्रीवास, गायत्री प्रसाद वर्मा, शंकर लाल पाटनवार ,शीतल पाटनवार एवं शक्तिपीठ प्रमुख ने सभा को संबोधित किया। इस बैठक में गायत्री परिवार के परिजनों को आह्वान करते हुए आदर्श वर्मा दीदी ने कहा कि पंडित श्रीराम शर्मा के विचारों को घर-घर पहुंचाना है। उनके सप्त सूत्री कार्यक्रम को गांव-गांव में पहुंचा कर सबको एक रहने का संदेश देना है ।नशा मुक्ति, पौधारोपण ,संस्कार संस्कृति का अलख जगाने के लिए सभी गायत्री परिजन को मिलकर कार्य करना है। जिला समन्वयक नंदिनी पटनवार जी ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा की नारी शक्तियों का जागरण प्रमुख लक्ष्य है।नारी जागेगी तभी देश का विकास होगा। रतनपुर प्रज्ञा पीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी दिनेश पांडेय ने भी अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें युवाओं को सही राह में लाने के लिए कुछ नया कार्य करना पड़ेगा। उनके उज्जवल भविष्य के लिए कार्य करना पड़ेगा ,तभी जाकर हम गायत्री परिवार के लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे। दोपहर को सभी सदस्यों को भोजन प्रसाद कराया गया तत्पश्चात बैठक प्रारंभ कर 500 गांव में घर-घर जाकर दीप यज्ञ ,यज्ञ एवं युग संगीत के माध्यम से जागृति लाने का प्रयास किया जाएगा एवं नशा मुक्ति अभियान को जोर से चलाया जाएगा ।ताकि नशा मुक्ति हो सके और हमारे देश का परिवार खुशहाल हो सके। इस गोष्ठी में शुकदेव कश्यप, शिवचरण साहू, बल्देव धीवर, विष्णु चरण सिंह, महेंद्र कश्यप,राधे श्याम साहू, टिंकू बैसवाड़े,हरीश जायसवाल,रामचरण साहू, पुजारी कश्यप, दीपक साहू,फेंकू लाल साहू ,लखराम, मदनपुर,सेंदरी कोटा बिलासपुर, मुंगेली व पेंड्रा जिला के गांव से भी परिजन व भारी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।,गोष्ठी का सफल संचालन रामकुमार श्रीवास ने एवं आभार प्रदर्शन बृजेश साहू एवं दिनेश पांडेय ने की।
ब्रेकिंग न्यूज़
