रतनपुर (जिला-बिलासपुर)। मोरध्वज कला मंच रतनपुर द्वारा छत्तीसगढ़ की प्राचीन राजधानी रतनपुर में एक गरिमामयी कार्यक्रम 'माता-पिता का सम्मान एवं युवा स्नेह सम्मेलन' का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 29 जुलाई 2025 को अपराह्न 3 बजे से रतनपुर के धार्मिक स्थली महामाया देवी मंदिर परिसर स्थित धर्मशाला में संपन्न होगा।
कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्रों से जुड़ी प्रतिष्ठित हस्तियाँ शामिल होंगी। मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्माकुमारी स्वाति दीदी (संस्थान प्रमुख, ब्रह्माकुमारीज़, बिलासपुर) उपस्थित रहेंगी।
वहीं, अध्यक्षता करेंगे विधायक, कोटा विधानसभा श्री अटल श्रीवास्तव।
अतिविशिष्ट अतिथियों में डॉ. लखनलाल धीवर, अरुण शर्मा,
विशिष्ट अतिथि होंगे - श्री लवकुश कश्यप- अध्यक्ष नगर पालिक परिषद रतनपुर, श्रीमती बीनू तिवारी उपाध्यक्ष नगर पालिक परिषद रतनपुर, अनिल कुमार त्रिपाठी,राधेश्याम परिहार,दुर्गा प्रसाद कश्यप अध्यक्ष भाजपा मंडल-रतनपुर, रविन्द्र दुबे, मदन कहरा, होरीलाल गुप्ता, श्रीमती नितु सिंह और हकीम मोहम्मद जैसे विशिष्ट जन शामिल होंगे।
इस अवसर पर माता-पिता एवं आंचलिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही 'श्री विष्णु महायज्ञ 1944 ग्रंथ' का पुनः विमोचन भी किया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मोरध्वज कला मंच के अध्यक्ष शिवमोहन बघेल, उपाध्यक्ष बलराम पाण्डेय, सचिव विनय पाण्डेय, कोषाध्यक्ष सुरेश कौशिक सहित समस्त समिति सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हैं।
