बिलासपुर: आतंकवादी हमले में शहीदों को मसीही समाज ने दी श्रद्धांजलि
बिलासपुर, 25 अप्रैल।
आज बिलासपुर के ब्रजेश स्कूल मैदान में मसीही समाज द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह सभा हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों और निर्दोष नागरिकों की याद में रखी गई थी।
सभा में बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोग, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और आम नागरिक शामिल हुए। सभी ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और देश की अखंडता व शांति के लिए प्रार्थना की।
सभा के दौरान वक्ताओं ने आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसे कायराना हमले देश की एकता को तोड़ नहीं सकते। उन्होंने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की।
कार्यक्रम का समापन दो मिनट के मौन व्रत और सामूहिक प्रार्थना के साथ किया गया।
रिपोर्ट: NEWS 1947 टीम, बिलासपुर
