ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों का आतंक, ग्रामीणों की रातें जागकर कट रही
अनूपपुर ( म.प्र.)01 अप्रैल – जैतहरी तहसील के गोबरी और कुसुमहाई के जंगलों में जंगली हाथियों के डेरा जमाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पिछले 13 दिनों से एक दंत वाला हाथी गोबरी क्षेत्र में सक्रिय है, जबकि चार दिन पहले दो और हाथी कुसुमहाई के जंगल में पहुंच गए हैं। हाथियों द्वारा खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाने के कारण ग्रामीण अपनी संपत्ति की सुरक्षा के लिए रातभर जागने को मजबूर हैं।
इस समस्या के मद्देनजर सोमवार शाम को जैतहरी एसडीएम श्रीमती अंजली द्विवेदी ने वन, राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ गोबरी पंचायत में ग्रामीणों की बैठक ली। बैठक में ग्रामीणों ने हाथियों द्वारा किए जा रहे नुकसान की भरपाई की मांग की और इस समस्या से स्थायी समाधान की अपील की। एसडीएम ने वन विभाग और राजस्व विभाग को तत्काल सर्वेक्षण कराकर प्रभावित किसानों को शीघ्र सहायता राशि दिलाने के निर्देश दिए।
बैठक में तहसीलदार संजय जाट, वन परिक्षेत्र अधिकारी विवेक मिश्रा, थाना प्रभारी विपुल शुक्ला, वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल, पंचायत प्रतिनिधि, पटवारी, वनरक्षक और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
