नारायणपुर में व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता: कुतुल आश्रम बना चैंपियन
नारायणपुर। अबूझमाड़ के धुर नक्सल प्रभावित गांव कुतुल में आयोजित व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांचक माहौल में संपन्न हुआ। कुतुल आश्रम की टीम ने उसेबेड़ा को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नेलांगुर ने कुतुल ग्रामीण को पराजित कर तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता के दौरान मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन तालियों की गड़गड़ाहट से होता रहा। रोमांचक फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन अंततः कुतुल आश्रम विजेता बनी।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम कुतुल आश्रम को ₹20,000 और विजेता ट्रॉफी, द्वितीय स्थान प्राप्त उसेबेड़ा को ₹12,000 और ट्रॉफी, तृतीय स्थान पर रही नेलांगुर को ₹8,000 और ट्रॉफी, जबकि कुतुल ग्रामीण और तोयामेटा-धुरबेड़ा को ₹5,000-₹5,000 और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
खेल के माध्यम से शांति और सद्भाव का संदेश
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य अबूझमाड़ क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और सद्भाव का माहौल स्थापित करना था। इस आयोजन के लिए खिलाड़ियों ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा जताई।
पुलिस और आईटीबीपी का विशेष योगदान
नारायणपुर पुलिस और 41वीं वाहिनी आईटीबीपी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार (भा.पु.से.) स्वयं मौके पर मौजूद रहे और खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया।
ग्रामीणों और युवाओं में उत्साह
इस आयोजन से क्षेत्र में उत्साह का माहौल रहा और बड़ी संख्या में ग्रामीण दर्शक खेल का आनंद लेने पहुंचे। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के रहने और भोजन की विशेष व्यवस्था की गई थी।
खेल के माध्यम से पुलिस और जनता के बीच आपसी समन्वय और सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करने की दिशा में यह एक अहम कदम साबित हुआ। पुलिस प्रशासन ने आगे भी इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करने का आश्वासन दिया।
