-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

माता चौरा में 216 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित

माता चौरा में 216 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित 

बिलासपुर। चैत नवरात्रि के पावन अवसर पर कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत तेंदूभाठा के आश्रित ग्राम सेंकर स्थित माता चौरा मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस वर्ष मंदिर में 216 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए गए, जिनमें 216 तेल ज्योति एवं दो घृत ज्योति शामिल हैं।

यहाँ की मान्यता है कि माता चौरा दाई की कृपा अपार है और जो भी भक्त सच्चे मन से प्रार्थना करता है, उसकी मनोकामनाएँ अवश्य पूर्ण होती हैं। मंदिर में विशेष रूप से पंचमी और सप्तमी तिथि को श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक देखने को मिलती है।

स्थानीय बुजुर्गों के अनुसार, सेंकर गांव की धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत अत्यंत समृद्ध है। वे बताते हैं कि रतनपुर में जितने देवी-देवताओं के मंदिर स्थापित हैं, उतने ही सेंकर गांव में भी विराजमान हैं। इसी तरह, जितने तालाब रतनपुर में हैं, उतने ही सेंकर में भी स्थित हैं।

माता चौरा मंदिर में चैत नवरात्रि और कुँवार नवरात्रि के दौरान विशेष आयोजन किए जाते हैं। श्रद्धालु दूर-दूर से यहाँ पहुँचकर देवी माँ के दर्शन करते हैं और अपनी मनोकामनाएँ माँ के चरणों में अर्पित करते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.