रतनपुर (बिलासपुर)। शुक्रवार शाम रतनपुर थाना क्षेत्र के सांधीपारा बाईपास तिराहे के पास स्थित पहाड़ी के नीचे अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान सांधीपारा रतनपुर निवासी 33 वर्षीय सूरज खैरवार पिता विष्णु खैरवार के रूप में हुई है।
पहचान छिपाने के लिए जलाया गया शव
मृतक के घुटनों के ऊपर का हिस्सा जला हुआ है, सिर के बाल भी जल चुके हैं, और सिर पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं। मौके पर खून के धब्बे भी मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या सिर पर वार करके की गई और पहचान छिपाने के लिए शव को जलाया गया।
खोजी डॉग और फोरेंसिक टीम जुटी जांच में
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने खोजी डॉग और फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली। खोजी डॉग शव को सूंघकर पहाड़ी के दूसरे छोर की ओर दौड़ा, जिससे पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना है। वहीं, फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य इकट्ठा किए हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। युवक की हत्या किन कारणों से की गई और इसके पीछे कौन लोग हैं, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा। पुलिस ने घटना से जुड़े सभी संभावित पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।
(रतनपुर से विशेष संवाददाता सुंदर दास मानिकपुरी की ख़ास रिपोर्ट)
