-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

तेंदुए ने सड़क से उठाकर ढाई सौ मीटर घसीट कर किया शिकार, मौके पर ही मौत

तेंदुए ने सड़क से उठाकर ढाई सौ मीटर घसीट कर किया शिकार, मौके पर ही मौत

धमतरी। धमतरी जिले के मगरलोड क्षेत्र में जंगली जानवरों द्वारा शिकार करने की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। तेंदुए ने सड़क किनारे सोए आदिवासी ग्रामीण को उठाकर ढाई सौ मीटर दूर झाड़ी में ले जाकर अपना शिकार बना लिया। जिससे ग्रामीण की मौके में मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो फरवरी की सुबह ग्रामीणों ने उत्तर सिंगपुर मोहंदी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पठार के आश्रित ग्राम बेंद्राचुवा के छपरानाला के पास एक ग्रामीण की क्षत विक्षत शव पड़े हुए देखा। ग्रामीणों ने इनकी सूचना वन विभाग को दी। जानकारी मिलते ही एसडीओ मनोज विश्वकर्मा, रेंजर पंच राम साहू, डिप्टी रेंजर मुकुंद राव वाहने स्टॉफ सहित पहुंचे। वन विभाग ने शव की स्थिति को देख बताया कि ग्रामीण का शिकार तेंदुए ने किया है। वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार ग्राम सोनहरिनदैहान निवासी मनराखन गोड़ पिता झगरू गोड़ उम्र 62 वर्ष एक फरवरी शनिवार की रात्रि बेंद्वाचुवा किसी काम से गया हुआ था। रात्रि में सड़क किनारे सो गया। घटना स्थल से मिले निशान से यह पता चलता कि तेंदुए ने अधेड़ को सड़क से घसीटते हुए ढाई सौ मीटर दूर झाड़ी में ले जाकर अपना शिकार बनाया। तेंदुए ने मृतक के दाहिने जांघ तथा कान, गला, हाथ के पंजों का शिकार किया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली गई। वन विभाग ने शव के पीएम के लिए भेज दिया। छत्तीसगढ़ वन विभाग सहायता के तहत मृतक के परिजनों को 25000 हजार रूपये तात्कालिक सहायता राशि दी जा रही है।

दो माह के भीतर दूसरी घटना

मगरलोड क्षेत्र के अधिकांश गांव वनों से घिरा हुआ है। जंगली जानवर भोजन, पानी की तलाश में भटकते हुए गांव की ओर आ रहे हैं। 5 दिसंबर 2024 को तेंदुए ने मडेली कमार पारा की महिला को अपना शिकार बनाया था। क्षेत्र के लोग इस घटना से अपने आप को जंगली जानवरों से असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.