ग्राम पंचायत तेंदूभाठा में महिला प्रत्याशी श्रीमति मीना बाबूलाल कंवर ने अपने विरोधी प्रत्याशी को 366 वोटों से पराजित किया
तेंदूभाठा रतनपुर-जनपद पंचायत कोटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत तेंदूभाठा में श्रीमति मीना बाबूलाल कंवर ने 366को 291 वोटो से श्रीमति शिवकुमारी पैकरा और रामलाल पैकरा को 278 वोट और मोती लाल कंवर को 274 वोट मिला जिस पर मीना बाबूलाल कंवर को विजय प्राप्त हुई जिससे पूरा गांव में खुशी का माहौल बना रहा है और विजय जुलूस रविवार को निकालने के लिए तैयारी किया गया ।
