पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक बिलासपुर पुलिस द्वारा आयोजित किया जा रहा है, इस दौरान पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता संबंधी विभिन्न प्रकार के आयोजन जागरूकता संबंधी रैली, चेतना यातायात की पाठशाला का आयोजन कर नगर वासियों को यातायात के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।*
♦️ *इसी क्रम में आयोजित* *कार्यक्रम के संबंध में श्री रामगोपाल करियारे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ने* *जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा माह के कल 28 वें दिवस में पुलिस लाइन स्थित चेतन हॉल में स्कूल स्तर के कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं का, आयोजक समिति के समक्ष में यातायात जागरूकता विषयक, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।*
*इस प्रतियोगिता में हिंदी भाषा एवं अंग्रेजी भाषा में छात्रों को 3 मिनट में अपनी प्रस्तुति देनी होगी, चयन समिति द्वारा श्रेष्ठता के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा को समापन के अवसर पर जिला पुलिस बल बिलासपुर द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
♦️ *सड़क सुरक्षा माह के 27 वें दिवस में क्रमशः यातायात पुलिस द्वारा प्रमुख चौक चौराहों में यातायात के नियम, बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट प्रयोग करना गुड सेमीरिटन कानून जानकारी दी गई।*
*पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा निर्देश में आगामी 31 जनवरी 2025 को होने वाले सड़क सुरक्षा माह आयोजन संबंधी एक महत्वपूर्ण बैठक, नवपदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामगोपाल करियारे द्वारा स्थानीय पुलिस लाइन स्थित चेतना हॉल में ली गई, जिसमें शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, NGO, ट्रक मालिक संघ, खनिज परिवहन संघ, ऑटो संघ, परिवहन विभाग, मीडिया सड़क सुरक्षा आयोजन समिति एवं चेतना के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।*
*मीटिंग में सड़क सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम की रूपरेखा एवं आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग लोगों संस्था को दायित्व सौंपा गया ताकि बड़े पैमाने पर समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन हो सके।*
*आज के इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री राम गोपाल करियारे तथा श्री अरविंद दीक्षित, श्री किरण पाल सिंह चावल, श्री मनोज सिन्हा, श्री मुकुल शर्मा, लेफ्टिनेंट श्री आशीष शर्मा, श्री उमाशंकर पांडेय, श्रीमती विद्या गोवर्धन श्री विनोद तिवारी, श्री असित पाल, श्री विजय गौड़िक, श्री भुट्टो राज श्री हरीश शर्मा, श्री रितेश शुक्ला सहित श्रीमती सपना सराफ श्रीमती प्रतिज्ञा सिंह श्रीमती निवेदिता सरकार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।*
