बिलासपुर - इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के 39वें स्थापना दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर एवं राष्ट्रीय कृषि विकास सहकारी लिमिटेड, बरामूला (जम्मू कश्मीर) के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 20 से 22 जनवरी 2025 तक आयोजित "कृषि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए वैश्विक अनुसंधान पहल" विषय पर आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर के अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विज्ञान विषय के वैज्ञानिक डॉ. (ले.) रोशन परिहार को उनके शोध पत्र "तिल की विभिन्न किस्मों के बीच संकरण कराकर संकर ओज और अंतः प्रजनन ह्रास का आंकलन" विषय पर बेस्ट पोस्टर का अवार्ड प्रदान किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में बेस्ट पोस्टर का अवार्ड प्राप्त करने पर कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एन.के.चौरे, समस्त प्राध्यापक, वैज्ञानिक, कर्मचारी गण एवं छात्र-छात्राओं ने इस उपलब्धि के लिए डॉ. रोशन परिहार को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
