सक्षम राष्ट्रीय संस्था द्वारा प्रयागराज में नेत्र कुंभ का महा आयोजन किया गया जिसमें 5 लाख लोगों का लक्ष्य रखा गया।जिसमें रोज 5000 लोगों को निशुल्क चश्मा वितरण और 25000 लोगों को नेत्र का जांच कर निशुल्क दवाई वितरण किया जा रहा है। जिसमें सक्षम संस्था बिलासपुर के दूसरे टीम 16 लोग सेवा देने के लिए 24 जनवरी को बिलासपुर से रवाना हुए थे आज तीसरा दिन हम लोगों को विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करने का अवसर मिला।चश्मा वितरण और चश्मे की पैकिंग करने का अवसर हम लोगों को मिला। जिसमें सक्षम बिलासपुर के जिला सचिव श्री निर्मल कुमार घोष, महिला प्रमुख श्रीमती शेफाली घोष, उपाध्यक्ष श्री मदन मोहन गुल्ला, सहसचिव श्रीमती रेखा गुल्ला, कोषाध्यक्ष श्री राजेश पांडे, पूनम पांडे, अंजलि चावड़ा, मोना बोर्डके, अलका चौहान, प्रफुल्ल चौहान, तपस्या चौहान, माधुरी तिवारी, आरती दांडेकर,डी विनीता राव, कामिनी चंद्रा ,राम जी राजवाड़े, कीर्ति गुरुदत्ता, आदि उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग न्यूज़
