पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ली बैठक
🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑
पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ के आदेश अनुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जनवरी माह में "सड़क सुरक्षा माह 2025" का आयोजन किया जाना है।
इस संदर्भ में बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने सड़क सुरक्षा समिति एवं चेतना समिति के सदस्यों की बैठक ली।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने एक माह तक चलने वाले सड़क सुरक्षा से जुड़े माह में सड़क सुरक्षा संबंधी विभिन्न गतिविधियों के बारे में सदस्यों के जानकारी दी तथा इस संबंध में भविष्य में जिन-जिन आयोजन किए जाने हैं, उन पर विचार किया गया।
सदस्यों से इस संबंध में सुझाव भी ली गई जिसके अनुसार दिनांक 06/01/2025 को रंगारंग इस कार्यक्रम का शुभारंभ होगा, जिसमें लगभग 10000 मोटरसाइकिल बाइक रैली हेलमेट बाइक रैली निकाले जाने की योजना है, साथ ही संध्याकालीन कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा एक माह चलने वाले इस कार्यक्रम की रूपरेखा भी प्रस्तुत की जाएगी।
इस संपूर्ण कार्यक्रम अंतर्गत स्कूल कॉलेज में सार्वजनिक स्थलों में बाजार,मेला तथा ब्लैक स्पॉट में विशेष फोकस किया जाना है, लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जाने हेतु पुलिस अधीक्षक से श्री रजनेश सिंह ने यातायात के संबंध में "शिक्षा यांत्रिकी" और प्रवर्तन की कार्यवाही के आधार पर संपूर्ण करवाई किया जाना बताया, इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष फोकस किया जाना बताया, साथ ही प्रतिवर्ष भी यातायात संबंधी वाद विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता निबंध लेखन, सामान्य ज्ञान स्लोगन तथा नुक्कड़ नाटक पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाने की बात कही।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक के अलावा अतिरिक पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेंद्र जायसवाल तथा यातायात प्रभारी डीएसपी श्री शिवचरण सिंह परिहार के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं सड़क सुरक्षा समिति तथा चेतना के सम्माननीय सदस्य उपस्थित थे।*
