-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

बिहान की महिलाओं को लखपति बहना बनाने के संबंध में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

गौरेला पेंड्रा मरवाही 
________________
बिहान की महिलाओं को लखपति बहना बनाने के संबंध में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत गठित स्वसहायता समूहों की महिलाओं को लखपति बहना बनाने की योजना के तहत आज जिला पंचायत के सभा कक्ष में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला मिशन प्रबंधक दुर्गाशंकर सोनी ने बताया कि शासन की योजना अनुसार गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के लिए 18021 महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य प्रदाय किया गया है, जिसमें इस वर्ष 3780 महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से अधिक कर लखपति बनाना है।
        कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेष मण्डावी के मार्गदशन एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए दिलेराम डाहिरे के निर्देशन में महिलाओं को आरएफ एवं सीआईएफ और बैंक लिंकेज का लाभ दिलाकर आजीविका गतिविधियॉं संपादित की जा रही हैं। महिलाओं को किसान समृद्वि योजना, बीज उत्पादन कार्यक्रम, बीज लाइसेंस, स्वाइल हेल्थ कार्ड, कीटनाशक लाइसेंस आदि से जोड़ा जा रहा है। इसी तरह उन्हें उद्यानिकी विभाग की योजनाओं के तहत सब्जी उत्पादन, फूल उत्पादन, फलदार पौधों की खेती, खदीग्रामोद्य विभाग की मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना तथा स्वच्छ भारत मिशन एवं पशुधन विकास विभाग को योजनाओं से जोड़कर  उनकी आजीविका गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है।  
           बैठक में परियोजना निदेशक सह संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे द्वारा निर्देषित किया कि लखपति बहना अंतर्गत चयनित हितग्राहियों को प्राथमिकता से योजनाओं का लाभ दिलाया जाय। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक अभिषेक जायसवाल ने लखपति दीदी योजनान्तर्गत प्रगति का प्रस्तुतीकरण दिया। इसी तरह बैक एवं वित्तीय उपलब्धता की जानकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक वित्त विनीत दुबे द्वरा प्रस्तुत किया गया। बैठक में सीईओ जनपद पंचायत गौरेला एच.एन.खुलेट एवं पेंड्रा नम्रता शर्मा, एनआरएलम के सभी विकासखंड परियोजना प्रबंधक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.