-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

आंगनबाड़ी के डॉक्टर बच्चों ने की कलेक्टर की स्वास्थ्य जांच

आंगनबाड़ी के डॉक्टर बच्चों ने की कलेक्टर की स्वास्थ्य जांच

आयुष्मान कार्ड बनाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का होगा सम्मान

आंगनबाड़ी केंद्र में बनेंगे जाति व अन्य प्रमाण पत्र

कलेक्टर ने शहर के दो आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण

बिलासपुर, 30 नवम्बर/कलेक्टर अवनीश शरण ने आज शहर के तारबहार और लिंगियाडीह स्थित दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने डॉक्टर का रोल निभा रहे नन्हे मुन्ने बच्चों से अपना जांच करवाया ।आंगनबाड़ी केंद्र में परोसे जा रहे भोजन, पढ़ाई लिखाई व उपलब्ध मनोरंजन के साधनों का जायजा लिया । बच्चों से  स्नेहपूर्वक बातचीत की। केंद्र में अपने समक्ष आयुष्मान कार्ड बनवाकर हितग्राही को कार्ड वितरित किया । दोनों केंद्रों में 25 - 30 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके थे। कलेक्टर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और बच्चों के अभिभावकों से कहा कि आंगनबाड़ी के सभी बच्चों का सिकल सेल जांच कराया जाएगा ।इसके अलावा केंद्र पर ही बच्चों के जाति, आय, निवास और जन्म प्रमाण पत्र बना कर दिए जाएंगे। इसके लिए विस्तृत कार्य योजना जिला प्रशासन द्वारा तैयार की जा रही है। आंगनबाड़ी केंद्र पर ही आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना  पर कलेक्टर ने खुशी जाहिर की और अच्छे कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजरों को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सम्मानित किए जाने की घोषणा की।  जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुरेश सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.