-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

मरवाही ब्लॉक के 26 स्कूलों के 120 विद्यार्थियों से कलेक्टर ने किया प्रत्यक्ष संवाद

गौरेला पेंड्रा मरवाही 
_______________
बिना तनाव के मजबूत इच्छा शक्ति के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए कलेक्टर ने स्कूली बच्चों को किया प्रेरित

मरवाही ब्लॉक के 26 स्कूलों के 120 विद्यार्थियों से कलेक्टर ने किया प्रत्यक्ष संवाद


  कक्षा 10वीं एवं 12वीं की आगामी बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने आज मरवाही विकासखण्ड के 26 स्कूलों के 120 चयनित विद्यार्थियों से प्रत्यक्ष संवाद किया। उन्होंने बोर्ड परीक्षा को लेकर बिना किसी तनाव के मजबूत इच्छा शक्ति के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए बच्चों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा में अधिक अंक लाने के लिए सिलेबस के अनुसार तैयारी करें। परीक्षा में सिलेबस से बाहर के प्रश्न नहीं पूछे जाते। लक्ष्य प्राप्ति के लिए अपनी पूरी उर्जा पढ़ाई में लगाएं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी क्षमतावान हैं, अपनी क्षमता का उपयोग करें, कभी-कभी असफलता भी मिलती है। इसलिए असफल होने पर निराश नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान उर्जावान बने रहने के लिए सेहत अच्छी होनी चाहिए, दिनचर्या व्यवस्थित होना चाहिए। पढ़ाई के लिए समय निकालें, अनुशासित रहें, आलस्य का त्याग करें, माता-पिता, गुरूजनों का मार्गदर्शन लें, आपस में विचारों का आदान-प्रदान करें, पढ़ाई के साथ-साथ लिखने का भी अभ्यास करें, लगातार तीन घंटे बैठने की आदत डालें, जो प्रश्न सरल लगता है उसे सबसे पहले हल करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर डरें नहीं, घबराएं नहीं, तनाव नहीं लें, बल्कि निरंतर एवं नियमित अध्ययन करते हुए दृढ़ता से परीक्षा की तैयारी करें।
कलेक्टर ने कहा कि 10वीं-12वीं के बच्चों का उम्र महत्वपूर्ण पड़ाव के मोड़ पर होता है। इस अवस्था में सही दिशा में प्रयास करने की जरूरत है। विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के अलावा दूसरा विकल्प नहीं होना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को मोटिवेट करते हुए कहा कि कोई भी कार्य करने के लिए मन से मजबूत होना चाहिए, क्योंकि मन के हारे हार है, मन के जीते जीत। उन्होंने तिमाही परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए छमाही, प्री-बोर्ड एवं बोर्ड परीक्षा में उत्तरोत्तर प्रगति लाने के लिए शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने के लिए विद्यार्थियों से किए जा रहे प्रत्यक्ष संवाद के चौंथे एवं आखरी दिन भर्रीडांड संकुल में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय भर्रीडांड़, हाई स्कूल रटगा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या निमधा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरदर्री, हाई स्कूल साल्हेकोटा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अण्डी, हाई स्कूल धोबहर, हाई स्कूल सिलपहरी, हाई स्कूल करसिवां, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुदुमदेवरी के 10वीं कक्षा के 30 एवं 12वीं कक्षा के 15 चयनित विद्यार्थियों से संवाद की। 
कलेक्टर ने मरवाही संकुल में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मरवाही, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरवाही, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंशीताल, हाई स्कूल मड़वाही, हाई स्कूल लोहारी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगरार, हाई स्कूल कटरा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरौर के 10वीं कक्षा के 24 एवं 12वीं कक्षा के 15 चयनित विद्यार्थियों से और सिवनी संकुल के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी, हाई स्कूल लरकेनी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उषाढ़, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परासी, हाई स्कूल करहनी, हाई स्कूल पण्डरी, हाई स्कूल खुरपा एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरौर के 10वीं कक्षा के 24 और 12वीं कक्षा के 12 चयनित विद्यार्थियों से प्रत्यक्ष संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया। जिला शिक्षा अधिकारी जे.के. शास्त्री ने भी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.