’ जप्त मशरूका- 52 पत्ती ताश, 0 1 बोरी , 01 जला मोमबत्ती व नगदी रकम 7050 रूपये।
-----00-----
बिलासपुर/रतनपुर - मामले की संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनाॅंक 30/10/2024 को रात्रि जरिये मुखबीर के सूचना मिली की तुलजा भवानी मंदिर के पीछे बंधवा तालाब के पास कुछ लोग ताष पत्ती से जीत हार के लिए रूपयों पैसों का दाॅंव लगाकर जुआ खेल रहें हैं। कि सूचना पर थाना प्रभारी के दिशा निर्देश पर रतनपुर पुलिस द्वारा मुखबीर के बताये स्थान तुलजा भवानी मंदिर के पीछे बंधवा तालाब के पास रेड कार्यवाही किया गया मौके पर जुआड़ियान 01. हुसैन बेग 300 रूपये, 02. फिरोज मेमन से 250 रूपये, 03. राजकुमार सारथी से 250 रूपये, 04. मनोहर साहू से 200 रूपये,तथा फड 6050 रूपये कुल नगदी रकम 7050 रूपये , 01 नग बोरी व 52 पत्ती ताश को समक्ष गवाह के जप्त कर, आरोपियों को जप्त मशरूका के थाना ़लाकर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।
