थाना रतनपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ की गई कार्यवाही,10 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
* जप्त मशरूका अवैध कच्ची महुआ शराब 10 लीटर कीमती 2000 रूपये।
गिरफ्तार आरोपी
1. लक्की महाकौशल पिता सुकरूराम उम्र 39 साल साकिन वार्ड कमांक 02 स्वीपर मोहल्ला थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ०ग०।
-00
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिले में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी महोदय द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध कार्यवाही पुरे बिलासपुर जिले में की जा रही है। इसी अभियान के तहत मार्गदर्शन पर थाना रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा है इसी कड़ी में दिनांक 29/10/2024 के मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम स्वीपर मोहल्ला रतनपुर का रहने वाला लक्की महाकौशल झितरीमाता मंदिर के पास रतनपुर में भारी मात्रा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिकी हेतू रखा है। कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने थाना प्रभारी के निर्देश पर टीम गठित कर उक्त बताये गये स्थान में रेड कार्यवाही करने पर हाथभटठी का बना गहुआ शराब लगभग 10 लीटर कीमती करीबन 2000 रूपये को बिक्री हेतू छिपाकर रखा हुआ था। उक्त व्यक्ति से उनका नाम पता पूछने पर अपना लक्की महाकौशल पिता सुकरूराम उम्र 39 वर्ष बताया। जिसके द्वारा शराब रखने के सबंध में किसी भी प्रकार का कोई कागजात नहीं होने से उक्त व्यक्ति के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
