सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के अंतर्गत चलने वाले ग्रामीण विद्यालय के समस्त प्रधानाचार्य आचार्य का एकदिवसीय प्रशिक्षण एवं कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर पेंड्रा में आयोजन किया गया
इस आयोजन में समस्त आचार्य जिनकी संख्या लगभग 100 है प्रधानाचार्य एवं जिला समिति के समस्त सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ इस आयोजन में मरवाही विधायक,उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण माननीय प्रणव कुमार मरपच्ची जी उपस्थित हुए,ग्राम भारती के जिलाध्यक्ष नीरज जैन के द्वारा शाल एवं श्रीफल से विधायक जी का सम्मान एवं अभिनंदन किया गया एवं विद्यालय का व्रत कथन प्रकाश नामदेव जिला सचिव के द्वारा किया गया।
प्रारंभ में माननीय विधायक जी ने दीप प्रज्ज्वलित किया उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यालय के विकास के लिए अपनी ओर से अधिक से अधिक सहयोग देने की बात कही एवं विद्यालय के लिए जो भी आवश्यकता होगी मुझसे मिलकर समस्या बताएं मैं अपनी ओर से भरपूर प्रयास करूंगा।
जिलाध्यक्ष नीरज जैन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की सरस्वती शिशु मंदिर शिक्षा के क्षेत्र में मातृ संस्था है,संस्कार युक्त शिक्षा एवं अनुशासन ही इस विद्यालय का आधार है।जिले में ग्राम भारती के अंतर्गत मरवाही विधानसभा में 11 विद्यालय संचालित है उनके जीर्णोधार एवं रखरखाव के लिए विधायक निधि से मांग रखी जिस पर विधायक जी ने यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया।
इसके पश्चात समस्त आचार्य के द्वारा प्रशिक्षण के अंतर्गत सहायक सामग्री निर्माण एवं पाठ योजना अनुसार अध्ययन कराया गया कार्यक्रम का संचालन सुरेश साहू जिला समन्वय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला समिति के श्री रामनरेश शर्मा,अशोक काशीपुरी,प्राचार्य हेमंत त्रिवेदी,संतोष पटेल आदि उपस्थित रहें आभार प्रदर्शन नीरज जैन द्वारा किया गया।
