*गौरेला पेंड्रा मरवाही*
______________________
मरवाही के जंगलों में पिछले कुछ दिनों से ग्रामीणों पर हमला करने वाले भालू को आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने पकड़ लिया है. भालू ने दो दिनों के दौरान दो लोगों को मौत के घाट उतारने के साथ पांच लोगों को घायल किया था ।
आपको बता दें कि, मरवाही के तीन गांवों में दहशत फैलाने वाले भालू को उसी जगह पकड़ा गया, जहां इसने पहले भी हमला किया था. वन विभाग की टीम ने ग्राम उषाढ के डोंगराटोला में बेहोशी वाला इंजेक्शन शूट करके भालू पर काबू पाने के बाद उसे पिंजरे में कैद किया.
वन विभाग ने इस भालू को वहीं से पकड़ा है जहां इसने दो दिन पहले 14 साल की बच्ची को उस वक़्त नोच डाला था, जब बकरी चराने गई थी. भालू ने हमले में बच्ची का सिर,आंख, कान, नाक, पेट सब कुछ नोच लिया था. अस्पताल जाते वक्त बच्ची की मौत हो गई थी. घटना के दूसरे दिन भी भालू ने पास ही दूसरी जगह हमला किया था, जिसमे 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, 32 वर्षीय युवक की भी मौत हो गई थी.
भालू के लगातार हमले के बाद मरवाही वनमण्डल डीएफओ रौनक गोयल ने शनिवार को भालू से हुए हमले के स्थान का दौरा भी किया. उस क्षेत्र में लोगों को रात में जंगल न जाने देने की सलाह भी देने के साथ इस पूरे क्षेत्र में मुनादी कराई थी. डीएफओ रौनक गोयल ने बताया कि वाइल्ड लाइफ स्पेशलिस्ट और डॉक्टरों की सलाह ली जा रही है.जिसके बाद निर्णय लिया जाएगा कि भालू को किस सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए ।
