-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित
 
*विधायक श्री प्रणव कुमार मरपच्ची ने दिलाई स्वच्छता की शपथ*

*स्वच्छता जागरूकता के लिए बेहतर कार्य हेतु स्कूली बच्चों एवं स्वच्छग्राहियों का हुआ सम्मान*

*स्कूली बच्चों द्वारा नाटिका के माध्यम से स्वच्छता, साक्षरता एवं नशा मुक्ति हेतु प्रेरणाप्रद प्रस्तुति पर जनप्रतिनिधियों ने किया नगद राशि से सम्मानित*

*प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को किया गया स्वीकृति पत्र का वितरण* 

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 30 सितंबर, 2024/स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज जनपद पंचायत मरवाही के स्कूल परिसर दानीकुण्डी ग्राम पंचायत बंशीताल में विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा स्वच्छता दौड़, स्वच्छता रैली, स्वच्छता रंगोली, स्वच्छता पैंटिंग, स्वच्छता क्विज एवं स्वच्छता निबंध-कविता का आयोजन किया गया। मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। विधायक श्री मरपच्ची, जनपद अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह मरावी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री किशन ठाकुर सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत निर्माण और विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए जनमानस को स्वच्छता का संदेश दिया। 
कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत मरवाही द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में विधायक श्री मरपच्ची ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। विधायक एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों में बेहतर कार्य करने पर स्कूली बच्चों एवं स्वच्छग्राहियों को मेडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से स्वच्छता, साक्षरता एवं नशा मुक्ति हेतु प्रेरणाप्रद प्रस्तुति पर जनप्रतिनिधियों ने नगद राशि से बच्चों को सम्मानित किया। स्कूली बच्चों ने गंदगी से वातावरण दूषित होने से बीमार पड़ने, शराब सेवन से घर में कलह एवं आर्थिक स्थिति कमजोर होने और साक्षरता के अभाव में बीमार पड़ने पर चिकित्सकीय इलाज कराने के बजाय अंधविश्वास में पड़कर झाड़फूक कराने पर आधारित नाटिका से लोगों को जागरूक किया।
विधायक एवं जनप्रतिनिधियों ने एक पेड़ माँ के नाम के तहत शाला परिसर में विभिन्न पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कुछ हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। इस योजना के तहत वर्ष 2024-25 में मरवाही जनपद के कुल 10 हजार 536 हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किया गया है। कार्यक्रम में पोषण माह के दौरान महिला एवं बालविकास विभाग द्वारा पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गयी। साथ ही 4 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म और 2 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। कृषि विभाग की योजना के तहत किसानों को बीज वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया साथ ही लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाये गए। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए कौशल प्रसाद तेंदुलकर, एसडीएम दिलेराम डाहिरे, डिप्टी कलेक्टर सह जनपद सीईओ सुश्री ऋचा चन्द्राकर, तहसीलदार शेषनारायण जायसवाल, जनपद उपाध्यक्ष अजय राय, जनपद सदस्य उमा पाव, सरपंच चैनसिंह, प्रमोद राय, संदीप मिश्रा, लालजी यादव, विशाल आदित्य, राकेश दीक्षित सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.