-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

शहडोल स्टेशन में एचआर क्वाइल की खुली नीलामी बिक्री 11 सितंबर 2024 को



 शहडोल स्टेशन में एचआर क्वाइल की खुली नीलामी बिक्री 11 सितंबर 2024 को 

बिलासपुर – 02 सितम्बर 2024

      तत्सबंधित सूचना के अंतर्गत शहडोल स्टेशन में पड़े लगभग 25 टन के एचआर क्वाइल की नीलामी शहडोल रेलवे स्टेशन पर दिनांक 11 सितंबर 2024 दिन बुधवार को शाम 03 बजे करना सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्धारित किया गया है | इच्छुक पार्टी/पार्टियों को खुली बोली नीलामी हेतु निर्धारित समय व दिनांक तथा स्थान पर उपस्थित होकर प्रक्रिया में भाग लेना होगा व उच्चतम बोली लगाने वाली पार्टी के पक्ष में नियमानुसार नीलामी की जाएगी | नीलामी में क्रय किए गए एचआर क्वाइल के मूल्य का भुगतान नगद /डीडी के रूप में नीलामी स्थल पर करना होगा व संबन्धित माल नीलामी तिथि से 07 दिनों के अंदर रेलवे परिक्षेत्र से अपने जोखिम एवं खर्चे पर संबन्धित पार्टी को हटाना होगा | इस संबंध में रेलवे प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की ज़िम्मेदारी का वहन नहीं किया जाएगा |
          ज्ञात हो कि 30 अगस्त 2024 को इस कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में प्रिंटिंग त्रुटि के कारण एचआर क्वाइल के बदले एचआर कोयले की नीलामी प्रिंट हो गई थी | अतः इस संशोधित विज्ञप्ति को सही समझा जाए |

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.