-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

संस्कार भारती रतनपुर एवं राधा माधव धाम रतनपुर के सयुंक्ततत्वाधान में पांच दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव का रंगारंग समापन मंडलेश्वर श्री दिव्यकान्तदासजी महाराज की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ

संस्कार भारती रतनपुर एवं राधा माधव धाम रतनपुर के सयुंक्ततत्वाधान में पांच दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव का रंगारंग समापन मंडलेश्वर श्री दिव्यकान्तदासजी महाराज की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआकार्यक्रम की अध्यक्षता सरयूपारीय ब्राह्मण समाज रतनपुर के अध्यक्ष. पंडित बलराम पांडेय ने किया. सर्वप्रथम मंचस्थ अतिथियो को संस्कार भारती परिवार के. श्री दिनेश पांडेय,. कार्यकारी अध्यक्ष श्री शुकदेव कश्यप,. रविंद्र सोनी, जिला भूअलंकरण प्रमुख श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव.ने तिलकवंदन करके सम्मानित किया।तत्पश्चात राधा कृष्ण युगल नृत्य प्रतियोगिता. के द्वारा बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों की खूब वाह वाही लूटी. देर रात तक चले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में. एक से बढ़कर एक राधा कृष्ण. की सुंदर झांकियां के साथ. नृत्य देखने को मिला. राधा कृष्ण युगल नृत्य प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लेकर. अपने उत्साह का परिचय दिया. मंडलेश्वर दिव्यकान्तदास जी महाराज जी ने अपने उद्बोधन में आयोजन की सार्थकता को. बच्चों के रचनात्मक. विकास के लिए आवश्यक बताया.इस अवसर पर कृष्णरुप सज्जा, चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओ को राधामाधव धाम के सौजन्य से स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। श्री कृष्णरूप सज्जा प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार लक्ष्मी महानंदा, द्वितीय स्थान कृतिका अग्रवाल, तृतीय पुरस्कार कान्हा तिवारी को प्राप्त हुआ। रंगोली प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार कविता कोल, द्वितीय पुरस्कार, वैशाली राही, एवं तृतीय पुरस्कार माही कहरा को मिला। चित्रकला मे प्रथम स्थान, नियती अग्रवाल, द्वितीय स्थान आर्या जायसवाल, एवं तृतीय स्थान सांभवी पांडा को प्राप्त हुआ। इसी तरह राधाकृष्ण युगल नृत्य प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पहल अग्रवाल, मौली अग्रवाल को, द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान, पायल यादव एवं साथियो को मिला।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे कार्यकारी अध्यक्ष शुकदेव कश्यप, सहकोष प्रमुख, दिनेश पांडेय, साहित्य प्रमुख डाँ. आर. के. वर्मा, निर्णायक वरिष्ठ साहित्यकार, रामेश्वर शांडिल्य, सहमंत्री रविंद्र सोनी. उमेश तिवारी, भूअलंकरण प्रमुख श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव,, प्रमोद कश्यप, राहुल अवस्थी, का विशेष योगदान रहा, कार्यक्रम का संचालन जिला सह महामंत्री मुकेश श्रीवास्तव ने एवं आभार प्रदर्शन कार्यकारी अध्यक्ष श्री शुकदेव कश्यप ने किया। सर्वे भवन्तु सुखीन की मंगल गायन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ
*मुकेश श्रीवास्तव*
जिला सह महामंत्री
संस्कार भारती

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.