-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भाड़ी में नेवता भोज का आयोजन....कलेक्टर, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पालक एवं शिक्षक हुए शामिल

प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भाड़ी में नेवता भोज का आयोजन
कलेक्टर, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पालक एवं शिक्षक हुए शामिल

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 31 अगस्त 2024/ पेंड्रा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला भाड़ी में आज संयुक्त रूप से नेवता भोज का आयोजन किया गया। न्योता भोज में स्कूली बच्चों के साथ-साथ कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक पालक एवं शिक्षक शामिल हुए। नेवता भोज का आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप पोषण शक्ति निर्माण के तहत जनपद सीईओ पेंड्रा डॉ संजय शर्मा के द्वारा उनकी पुत्री सूर्यांशी शर्मा की जन्म दिवस पर किया गया। इस अवसर पर केक काटकर खुशियां बांटी गई और सामूहिक रूप से स्कूली बच्चों के साथ भोजन किया गया। 
      कलेक्टर ने नेवता भोज कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप जन्मदिन, वर्षगांठ, किसी खास उत्सव, उपलब्धि आदि छोटी-छोटी खुशियों को बच्चों के बीच बांटना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेवता भोज का आयोजन, पालक शिक्षक बैठक, एक पेड़ मां के नाम अभियान कार्यक्रम एक अच्छी शुरुआत है। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों से अपनी मां के नाम पर एक एक पेड़ लगाने और उसकी देखरेख के लिए अपील की। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक श्री राकेश चतुर्वेदी, श्री अजीत श्याम, जनपद अध्यक्ष आशा बबलू मरावी, सरपंच बलदेव सिंह, उप सरपंच कृष्णपाल, भंवर सिंह आर्मो, छोटे लाल सोनी, पालकगण, शिक्षक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.