आज दिनांक 28 अगस्त 24, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल तार बहार बिलासपुर में, बिलासपुर एसपी श्री रजनेश सिंह सर द्वारा चलाए जा रहे हैं बहुउद्देशीय जागरूकता कार्यक्रम चेतना के अंतर्गत महिला एवं बाल अपराध की पाठशाला का आयोजन जीवधर्णी सेवा फाउंडेशन और आर्यन फिल्म के तत्वाधान में किया गया। इस पाठशाला के माध्यम से सभी कक्षाओं के बच्चों को महिला एवं बाल अपराध की पहचान एवं उससे बचाव के बारे में बताया गया इसके साथ ही कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला थाना टीआई श्रीमती भारती मरकाम ने बच्चों को विषय से संबंधित अनेक जानकारियां दी एवं उनकी टीम के पुलिस सदस्यों ने बच्चों को गुड टच बैड टच तथा बाल अपराध के बारे में अनेक जानकारियां तथा यातायात की नियम पालन हेलमेट का उपयोग तथा अन्य सुरक्षा की जानकारियां दी गई l कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल तथा शिक्षक गढ़ सम्मिलित थे इसके साथ ही जीवधर्णी सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष विकास चंद्र वर्मा आर्यन फिल्म के प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर आर्यन तिवारी हरियाली सेवा फाउंडेशन से निलेश मशीन श्रीमती सुमित्रा कोरी एवं श्रीमती ज्योति शुक्ला आदि उपस्थित रहे l
ब्रेकिंग न्यूज़
