जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र बनवाने का शिविर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरदर्री में आयोजित
प्रबंध संपादक - निलेश मसीह ,संपादक- हरीश माड़वा August 01, 2024
गौरेला पेंड्रा मरवाही
_________________
जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार आज जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र बनवाने का शिविर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरदर्री में आयोजित किया गया ।
जिसमें तीन पंचायत नाका , मगुर्दा, सेमरदर्री के पटवारी की उपस्थिति में जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर का आयोजन हुआ।