-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

स्कूल परिसर में पेड़ से छात्र पर जहरीला सांप गिरा और गिरते ही छात्र को डसा…,छात्र को कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती…

*गौरेला पेंड्रा मरवाही* 
 *स्कूल परिसर में पेड़ से छात्र पर जहरीला सांप गिरा और गिरते ही छात्र को डसा…,छात्र को कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती…

स्कूल परिसर में पेड़ से छात्र के ऊपर एक जहरीला सांप गिर गया। गिरते ही सांप ने छात्र के बाएं हाथ में डस लिया। इससे पूरे स्कूल में अफरा तफरी मच गई। स्कूल प्रबंधन ने सावधानी बरतते हुए छात्र को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस बीच छात्र की हालत बिगड़ती जा रही थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने छात्र का तत्काल जांच कराया तो जहरीले सांप के डसने की पुष्टि हुई। जिसके बाद एंटी स्नेक वेनम से छात्र का इलाज तत्काल शुरु किया गया।

घटना *जीपीएम जिले के हायर सेकेण्डरी स्कूल टीकरकला* की है। यहां पढ़ने वाले 12वीं के छात्र को जहरीले सांप ने डस लिया। सांप के डसते ही छात्र की हालत बिगड़ने लगी। छात्र को चक्कर आने लगे। आनन फानन में छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने छात्र को जरुरी दवाएं देकर उसका इलाज शुरु किया।
 डॉक्टरों का कहना था कि समय रहते अगर इलाज शुरु कर दिया जाए तो इंसान की जान बच जाती है।


डॉक्टरों ने बताया है कि छात्र को अपनी निगरानी में 48 घंटे तक रखेंगे। पीड़ित छात्र का नाम महेश्वर सिंह है। छात्र गिरवर गांव का रहने वाला है। छात्र के मुताबिक वो हर दिन स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद घर जाने के लिए निकला। तभी स्कूल के पास लगे पेड़ से एक सांप सीधे महेश्वर सिंह के हाथों पर गिरा।
 सांप महेश्वर के हाथ पर गिरा और गिरते ही सांप ने उसके बाएं हाथ को डस लिया। सांप के डसते ही महेश्वर ने इस बात की जानकारी अपने स्कूल के शिक्षकों को दी। जिसके बाद शिक्षक छात्र को  लेकर तत्काल अस्पताल पहुंचे।

जिला अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि जब भी किसी को सांप डस ले तुरंत पीड़ित को अस्पताल लेकर जाएं। समय पर अगर मरीज का इलाज शुरु हो जाए तो मरीज की जान बचाना आसान होता है।
 छात्र महेश्वर की हालत फिलहाल स्थिर है। छात्र का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि जिस सांप ने छात्र को डसा, वो जहरीले प्रजाति का था।
छात्र को डॉक्टर अपनी निगरानी में 48 घंटे तक रखेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.