गौरेला पेंड्रा मरवाही
__________________
पेण्ड्रा। जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग किसान की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई
बताया जा रहा है कि , मृतक अपने घर से खेत जाने को निकला था ।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर अज्ञात वाहन की पतासाजी में जुट गई है।
दरअसल, पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है जहां पर आज सुबह गौरेला से वेंकटनगर को जोड़ने वाले मुख्यमार्ग पर गिरवर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गिरवर गाव में रहने वाले किसान *कनक दास रोहनी की* दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, कनक दास आज सुबह अपने गिरवर गाव स्थित घर से अपनी सायकल से अपने खेत मे खेती किसानी के लिए निकला था उसकी दौरान जैसे ही वो मुख्यमार्ग पर पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सायकल सवार कनक दास रोहनी को अपनी चपेट में ले लिया जिससे घटना स्थल पर ही कनक दास की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सुबह का समय होने के कारण सड़क सुनसान होने के कारण जिससे घटना किस वाहन से हुआ अब तक ,यह स्पष्ट नही हो पाया है ।
