गौरेला पेंड्रा मरवाही
_________________
जमीन विवाद के चलते जेसीबी में आग लगाने का मामला आया सामने... पुलिस जुटी जांच पड़ताल में
पीड़ित ने किराए से खेत बनवाने को लाया था जेसीबी, पीड़ित किसान ने की थाने में की शिकायत पड़ोसी पर जतलाया आग लगाने का संदेह, आग लगने से 6 लाख रुपए हुआ नुकसान
पेंड्रा। जिले में जमीन विवाद के चलते जेसीबी में आग लगाने का मामला आया सामने आया है। जहां पीड़ित ने किराए से खेत बनवाने को जेसीबी मशीन लाया था। जिस पर पीड़ित किसान ने पड़ोसी पर आग लगाने का संदेह जतलाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही आग लग जाने से लगभग 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
वहीं, पुलिस ने पीड़ित की सूचना पर आगजनी का मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल कर रही है
बता दे कि , जिले के गौरेला थाना क्षेत्र क़े नेवरी नवापारा का है ,जहां गांव क़े रहने वाले द्वारिका प्रसाद राठौर ने अपना खेत बनवाने के लिए जे०सी०बी मशीन किराये पर लिया था। जहां खेत का काम खतम होने के बाद उसने जे०सी०बी० को अपने घर की बाड़ी में खड़ी कर दिया था। जिसमे रात में लगभग एक बजे जब वह उठा तो जे०सी०बी० में आग लगी हुई थी और जे०सी०बी० की मशीन के पास कुछ लोग खडे हुए थे जोकि उसके चिल्लाने पर वह लोग वहां से भाग गए।
वहीं , द्वारिका प्रसाद राठौर ने इसकी सूचना पुलिस को दी । शिकायत में कहा है कि उसके पड़ोसी कुशल राठौर के द्वारा उससे खेत क़े मेड़ को लेकर कई बार वाद-विवाद हो चुका है। जिसकी रिपोर्ट उसने गौरेला थाने में की है। उसने यह भी बताया कि जब वह अपनी जमींन पर मेढ़ बनवा रहा था तो उसके पड़ोसी कुशल राठौर ने जे०सी०बी० मालिक फारूख हुसैन को फोन में घमकी भी दिया था कि अगर खेत का मेढ़ बनाया तो तेरे बाड़ी को नुकसान कर दूंगा।
वहीं जे०सी०बी० के मालिक के द्वारा बताया गया है कि जे०सी०बी० में आग लगने से लगभग 5 से 6 लाख रू0 का नुकसान हुआ है, साथ ही जेसीबी किराएदार द्वारिका राठौर की रिपोर्ट पर पड़ोसी कुशल राठौर के खिलाफ गौरेला थाने में शिकायत दर्ज की गई है।
पुलिस ने पीड़ित की सूचना पर आगजनी का मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल कर रही है।
