छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री के चौथी पुण्यतिथि में उनके समाधि स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा और भजन संध्या का किया जा रहा आयोजन
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी की आज चौथी पुण्यतिथि है। और उनके गृहनगर पैतृक निवास क्षेत्र में, उनके समाधि स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा और भजन संध्या का आयोजन किया जा है
जिले के पेंड्रारोड के विकासखंड के जोगीसार गांव में 29 अप्रैल 1946 को जन्मे स्व. अजीत जोगी ने आईएएस, आईपीएस के अलावा छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री का गौरव हासिल किया था और उन्होंने मरवाही विधानसभा क्षेत्र का नाम भारत की राजनीति इतिहास में पहले पन्ने पर दर्ज कराया था।
और 29 मई 2020 को रायपुर में उन्होने इलाज के दौरान आखिरी सांसे लीं थी।
अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी, कोटा से पूर्व विधायक डॉ.रेणु जोगी,और अयान जोगी सभी पुण्यतिथि में मौजूद रहे ।
और जहां उनके चहेते और कार्यकर्ताओं के द्वारा समाधि स्थल में स्वर्गीय अजीत जोगी को श्रद्धांजली दी गई।
