-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

माध्यमिक शाला बिरगहनी का परीक्षा फल घोषित सम्मानित होकर बच्चे खुशी से झूम उठे

माध्यमिक शाला बिरगहनी का परीक्षा फल घोषित 

सम्मानित होकर बच्चे खुशी से झूम उठे 

रतनपुर --- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिरगहनी में सत्र 2023-  24 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। संस्था के प्रधान पाठक दिनेश पांडेय ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए परीक्षा परिणाम घोषित किया व प्रगति पत्रक का वितरण किया।जिसमें कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। कक्षा आठवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों किरण दास, प्रज्ञान लाश्कर ,तृषा पैकरा कक्षा सातवीं में आंचल राजपूत ,गौतम पैकरा कक्षा छठवीं  में विवेक लास्कर इंजल  लाश्कर,दीपाली ने ए ग्रेड प्राप्त कर शाला का नाम रोशन किया। प्रधान पाठक ने इन बच्चों को शैक्षणिक सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित होकर बच्चे प्रसन्नता से झूम उठे। दिनेश पांडेय ने बच्चों के परीक्षाफल का चर्चा करते हुए उन्हें प्रेरणात्मक बातों से अवगत कराया और गर्मी के छुट्टियों में भी पढ़ाई से जुड़े रहने का आह्वान किया । जीवन में केवल सैद्धांतिक ही नहीं व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करने एवं उसको अपने जीवन में  नैतिक शिक्षा के साथ उतारने के लिए प्रेरणात्मक बातें बताए। गर्मी छुट्टी में भी बच्चों को गृह कार्य दिया गया जिसमें प्रतिदिन तीन पेज लिखना जरूरी बताया।शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने स्कूल में बेहतर शैक्षिक वातावरण बनाने के लिए प्रधान पाठक एवं शिक्षकों को साधुवाद दिया। इस प्रगति पत्रक वितरण समारोह में शिक्षक ओमप्रकाश जायसवाल, देव कुमार लास्कर  ने गर्मी की छुट्टी में रंगोली, चित्र कला सिलाई आदि कार्य सीखने को कहा। प्रमिला लास्कर,आनंद यादव, मोतीराम यादव,आयुष,प्रतिमा,अभय  एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.