पूर्व पार्षद एल्डरमैन (काशी रात्रे) ने अपने वार्ड के गुरुघासीदास नगर वार्ड क्रमांक 21 में जनसुविधाओं के लिखा पत्र 2 दिनों से हो रही भारी बिजली के कटौती से एवं पानी नहीं मिलने के सम्बन्ध में निगम आयुक्त एवं बिजली विभाग को लिखा पत्र ।
पूर्व पार्षद एवं एल्डरमैन काशीरात्रे ने बताया और कहा कि पिछले महीनों से बिजली की भारी कटौती के नाम से वार्डों मे पानी की भारी समस्या बनी हुई है ।
गुरुघासीदास नगर वार्ड क्रमांक 21 के शिवनाथ मार्ग, ओमनगर कटहल गली, शौचालय एवं तालाब के पास पानी की भारी समस्या बनी हुई है जिसके कारण हफ्तों से वार्ड वासी बहुत परेशान हो रहे हैं ।
जिसके कारण पूर्व पार्षद एल्डरमैन काशीरात्रे ने निगम आयुक्त एवं बिजली विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया एवं बिजली एवं पानी की समस्या को जल्द से जल्द दूर नहीं किया गया तो वार्ड वासियों के साथ निगम एवं बिजली विभाग के घेराव की चेतावनी भी दी है..!
