छत्तीसगढ़/गौरेला पेंड्रा मरवाही
__________________________
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा क्षेत्र 05 बिलासपुर (विधान सभा क्षेत्र 25 कोटा) के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्रीकांत नामदेव ने कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार आदि में किए जा रहे व्ययों पर निगरानी रखने और अगले एक सप्ताह तक मुस्तैद रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले एवं राज्य के सीमा क्षेत्रों में तैनात किए गए स्थैतिक निगरानी दल, उड़नदस्ता दल सहित पेड न्यूज, एमसीएमसी, सोशल मीडिया के माध्यम से किए जा रहे व्ययों पर विशेष निगरानी रखने और पंजी में व्यय संधारित करने के निर्देश दिए।
व्यय प्र्रेक्षक श्री नामदेव ने कहा कि सीमा क्षेत्रों में जांच के दौरान सामग्री एवं नगद राशि मिलती और इनका उपयोग चुनावी प्रचार-प्रसार मतदाताओं को प्रभावित करने की संभावना प्रतीत होती है तो संबंधित प्रत्याशी अथवा पार्टी के नाम का उल्लेख कर सकते हैं। अंतिम निर्णय जिला स्तरीय समिति द्वारा ली जाएगी। उन्होंने प्रत्याशी के अलावा पार्टी के खर्च को भी एक अलग रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिना अनुमति के सभा, जुलूस, रैली, दीवार लेखन, बैनर, पोस्टर का उपयोग करने की शिकायतों की त्वरित जांच करने और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत कार्यवाही करने को कहा।
