-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

प्रेक्षक ने एक दर्जन से ज्यादा मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण


प्रेक्षक ने एक दर्जन से ज्यादा मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

 छाया - पानी और साफ सफाई के दिए निर्देश

मतदाताओं से भी की चर्चा

बिलासपुर, 26 अप्रैल 2024/बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्रीअभय ए महाजन ने आज बिलासपुर, बेलतरा और मस्तुरी विधानसभा क्षेत्रों के एक दर्जन से ज्यादा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। चुनाव आयोग की चेकलिस्ट के अनुरूप जायज़ा लेकर तमाम सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
         प्रेक्षक ने आज बिलासपुर शहर के कुदुदंड प्राथमिक व हायर सेकंडरी स्कूल, जेपी वर्मा कॉलेज और नूतन कॉलोनी कन्या उमावि में संचालित मतदान केन्द्रों को देखा। बेलतरा विधानसभा अंतर्गत साइंस कॉलेज चांटीडीह एवम शबरी नवीन कन्या महाविद्यालय चांटीडीह का अवलोकन किया तथा मस्तुरी क्षेत्र अंतर्गत सेजेज पंधी, हाई स्कूल जांजी, दर्रभाठा, शास. प्रा शाला नवाडीह और सीपत कॉलेज में निर्मित मतदान केन्द्रों में चुनाव  तैयारियों का निरीक्षण किया।
     प्रेक्षक श्री महाजन ने निरीक्षण एवम अवलोकन के दौरान छाया और पानी की पर्याप्त व्यवस्था , शौचालय में साफ सफाई , कैंपस में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था के साथ बीएलओ के बैठने की व्यवस्था , मतदातओं के अंदर एवम बाहर जाने हेतु संकेत चिन्ह तथा बड़े कालेज एवम स्कूल भवन के गलियारे में भी मार्गदर्शक संकेत की व्यवस्था करने के निर्दश दिए। उन्होंने भ्रमण के दौरान कुछ मतदाताओं से भी चर्चा की। मतदान तिथि के बारे में पूछा और मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.