पेंड्रा। जिले के मरवाही वन मंडल में तीन दिन बाद आज एक बार फिर एक सफेद भालू का शावक को ग्रामीणों ने रिहायशी इलाके से लगे आम के पेड़ में चढ़ा देखा गया था जहां मामले की जानकारी ग्रामीणों ने वन कर्मचारियों को दी मामले की जानकारी लगने पर वन विभाग के आलाधिकारी भी मौके पर सफेद भालू की सुरक्षा को लेकर जिस जगह पर भालू है उसे बेरिकेस्ट्स लगाकर सुरक्षित कर दिया है। हालाकि भालू का शावक पेड़ से सुरक्षित नीचे उतर कर वही पर चहलकदमी कर रहा है। वहीं वन अधिकारी की मानें तो तीन दिन पहले जिस भालू का रेस्क्यू किया गया वो यह भालू का शावक नही है। दरअसल तीन दिन पहले मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र में एक सफेद भालू का शावक बदहवास और अचेत अवस्था मे मिला जिसे वन अधिकारियों ने वन विशेषज्ञों की निगरानी में सुरक्षित रेस्क्यू कर उसकी माँ से मिला दिया गया,,जिसके बाद आज फिर एक सफेद भालू का शावक मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र के धोबहर गांव के नजदीक रिहायशी इलाके से लगे एक आम के पेड़ में बैठे ग्रामीणों ने देखा भालू की आवाज से ग्रामीण पेड़ के पास जाकर देखे तो सफेद भालू का शावक पेड़ में था ग्रामीणो ने मामले की जानकारी वन विभाग के कर्मचारियों को दी सूचना पर वन अमला और वन विभाग के आलाधिकारी भी मौके पर पहुच गए।हालांकि कुछ देर के बाद सफेद भालू का शावक पेड़ से नीचे उतर गया और आसपास चहलकदमी करने लगा। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जुटने जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से वन अधिकारियों ने जिस इलाके में भालू मौजूद था उस इलाके को आम लोगो के जाने से रोकने के लिए रस्सी से बेरिकेट्स लगा दिया गया।सफेद भालू के शावक की दूर से निगरानी कर रहा है। वन अधिकारी की मानें तो तीन दिन पहले जो भालू का सफल रेस्क्यू उनके द्वारा किया गया था वो यह नही है। वहीं पशु चिकित्सको की टीम को बुलाकर सफेद भालू के शावक का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद आगे क्या करना है इस पर विचार किया जाएगा।
ब्रेकिंग न्यूज़
