30 मार्च 2024
___________________
लोक सभा सामान्य निर्वाचन के महापर्व में समाज के सभी वर्ग के मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने आज गौरेला विकासखंड के बैगा बाहुल्य ग्राम पंचायत डाहीबहरा में विशेष रूप से बैगा मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने जागरूक किया। उन्होंने डाहिबहरा में जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम "चुनाई तिहार" में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए शपथ दिलाई।
कलेक्टर ने सभी को दाहिना हाथ आगे बढ़ाकर छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ दिलाई कि
मैं शपथ लेवत हंव, के अवइया लोकसभा निर्वाचन म, लोकतंत्र म अपन पूरा आस्था रखहूं, लोकतांत्रिक परंपरा के मरियादा ल बनाये रखहूं, अउ स्वतंत्र निष्पक्ष अउ शान्त तरीका ले निर्वाचन के गरिमा ल बनाये रखहूं, कोनो भी परलोभन ले परभावित होय बिना सब्बो निर्वाचन म अपन मताधिकार के सौ प्रतिशत उपयोग करहूं।
इस अवसर पर वयोवृद्ध मतदाता सुखलाल 100 वर्ष, छिरकिन बाई 85 वर्ष, कोली बाई 73 वर्ष और फगनू बाई 70 वर्ष सहित नए मतदाता और नव बधु मतदाताओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, स्वीप के जिला नोडल के. पी. तेंदुलकर, संयुक्त कलेक्टर प्रिया गोयल, एसडीएम मरवाही दिलेराम डाहिरे , पेंड्रारोड अमित बेक, जनपद सीइओ एच एल खोटेल, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
