-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

होली में कवियों ने खूब रंग बिखेरा

होली में कवियों ने खूब रंग बिखेरा 


मल्हार --- होली रंग बरसाने के साथ दिल मिलाने का भी पवित्र त्यौहार है। लोग गिले शिकवे दुश्मनी भूला कर बुराइयों को होली में जलाते हैं। इस पावन पर्व पर डिडनेश्वरी मंदिर परिसर में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि नरेश पांडेय सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य थे। मां डिंडेश्वरी की पूजा आरती पश्चात दिनेश पांडेय ने सभी अतिथियों ,कवियों व श्रोताओं को गुलाल रंग लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का आगाज वरिष्ठ कवि शेषनारायण गुप्ता ने अपनी हास्य कविताओं से किया। महफिल को रवानगी देते हुए डिडनेश्वरी सहित समिति के अध्यक्ष राजकिशोर पांडेय ने गजल सुना कर वाह वाही बटोरी ।अगले क्रम में ऊर्जावान कवि दिलीप पांडेय ने छत्तीसगढ़ी में डिडिनेश्वरी दाई की वंदना सुनाया ।गोष्ठी में खूब रंग बिखेरते हुए साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर दिनेश पांडेय  ने जोगीरा गाकर श्रोताओं को खूब हंसाया व अपनी रसीली कविताओं से बहुत ताली बजवाया । स्थानीय कवि संतोष कैवर्त्य ने गीत सुनाया। मुख्य अतिथि श्री पांडेत ने सभी को होली की बधाई देते हुए  ऐसे आयोजन के लिए साधूवाद दिया और कहा कवि गोष्ठी होते रहना चाहिए ,जिससे प्रतिभाओं को मंच मिलता रहेगा ।इस सफल कभी गोष्ठी में हरिशंकर पांडेय, डॉक्टर भुवनेश्वर, रोहित भैना सहित श्रोताओं ने बहुत मजे लिए। कार्यक्रम का संचालन शेष नारायण गुप्ता व आभार संतोष कैवर्त्य ने किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.