-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर स्कूलों में विविध कार्यक्रम आयोजित


राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर स्कूलों में  विविध कार्यक्रम आयोजित
बिलासपुर, 29 फरवरी 2024/राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जूना बिलासपुर में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। बच्चों ने  विज्ञान से सबंधित विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए विज्ञान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने विज्ञान रंगोली विज्ञान मॉडल प्रोजेक्ट, विज्ञान गीत, नृत्य, कविता की प्रस्तुति के जरिए विज्ञान विषय के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया। 
बुनियादी प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य मुख्य अतिथि श्री ए पॉल ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के  महत्व की जानकारी दी और इस दिवस को मनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि हर समस्या का हल हम शिक्षा से पा सकते हैं। बिल्हा विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता ध्रुव ने बच्चों को निरंतर मेहनत करते हुए नई-नई बातें सीख कर अपना भविष्य उज्जवल बनाने की प्रेरणा दी। शहरी विकासखण्ड स्रोत समन्वयक श्री वासुदेव पांडेय ने विद्यालय के विकास मे हर प्रकार के सहयोग देने की बात कही और बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की प्रधान पाठिका श्रीमती सीमा चतुर्वेदी ने शाला प्रतिवेदन के माध्यम से शाला की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर पालकों में से श्रीमती सरस्वती ध्रुव ने प्रेरक गीत और वक्तव्य के माध्यम से सभी को शिक्षा का महत्व बताया।
             कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती पुष्पा पांडेय ने किया। कार्यक्रम  में श्री राकेश मौर्य और शिक्षकगण श्रीमती साधना कटकवार, श्रीमती विद्या शर्मा, श्री श्रीकांत भगत ,निकिता श्रीवास, श्रीमती प्रीति साहू, श्रीमती जया कुशवाहा, श्री दिलीप पांडे, ललिता श्रीवाश, कान्ति केवट, श्री छत्रपाल वर्मा, सीता कश्यप, सुनील यादव उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.