बिलासपुर – प्रति वर्ष की भांति इस साल भी सूत सारथी समाज बिलासपुर के लोगों ने अपने समाज के आराध्य देव श्री सुमंत जी महाराज के जयंती समारोह आयोजित कर पूरे बिलासपुर नगर में भव्य शोभायात्रा निकल कर खुशियां मनाएं इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में नगर सूत सारथी समाज के महिला पुरुष और युवा सहित बच्चों ने भी बड़े उमंग से धूमल के धुन पर नाचते गाते नगर भ्रमण किए और अपने देव सुमंत महराज को याद करके पूरे बिलासपुर नगर के वासियों को बधाई दिए।
इस संबंध में समाज के प्रदेश महासचिव श्री शिव सारथी एवम् जिला अध्यक्ष श्री गणेश सोनवानी जी ने बताया कि श्री सुमंत जी राजा दशरथ के सारथी और उनके महामंत्री थे जो महाराज श्री दशरथ और भगवान राम के बड़े प्रिय थे यही कारण था कि वे हमेशा राजा दशरथ के सच्चे साथी और सलाहकार के रूप में साए की तरह उनके साथ रहते थे तथा और शासन के काम काज में उनके सच्चे सलाहकार साबित होते थे।
आज के इस जयंती समारोह के शोभायात्रा को सूत सारथी समाज के युवा अध्यक्ष श्री संदीप सोनवानी के अगुवाई में युवा टीम के जिला सचिव श्री हरीश सारथी और उनके युवा साथी शामिल हुए ।
