-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

सक्षम द्वारा सड़क सुरक्षा, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सक्षम द्वारा सड़क सुरक्षा, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
दिव्यांगों के संपूर्ण विकास हेतु समर्पित राष्ट्रीय सामाजिक संगठन सक्षम द्वारा दिव्यांग सेवा केंद्र, आरोग्य हॉस्पिटल बिलासपुर में दिव्यांगों के सशक्तिकरण पर परिचर्चाआयोजित की गई ,जिसमें वक्ताओं ने विभिन्न प्रकार की दिब्यांगता के रोकथाम के लिए, शीघ्र पहचान व शीघ्र उपचार व निवारण, पर विशेष जोर दिया ,साथ ही साथ दिव्यांगों के शिक्षा ,स्वास्थ्य, स्वावलंबन व सामाजिक विकास हेतु समय-समय पर अभियान चलाने का  संकल्प लिया गया ।इस परिचर्चा में शेफाली घोष, निर्मल कुमार घोष ,अंजलि चावड़ा,रेखा गुल्ला,आरती दांडेकर, डॉ निधि मरकाम ,डॉक्टर विवेक दुबे, विद्या साहू , सिकंदर रजक जी, अनूप कुमार पाण्डेय आदि ने भाग लिया।
सड़क दुर्घटना से होने वाली दिब्यांगता एवं अक्षमता पर डॉक्टर प्रशांत द्विवेदी अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं अध्यक्ष ,सक्षम संस्था ने अपने विचार व सुझाव व्यक्त किया ,,सड़क सुरक्षा पर ट्रैफिक डीएसपी श्री संजय साहू एवं सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे ने जानकारी दी ,सक्षम संस्था के दो आजीवन सदस्यों श्रीमती लता गुप्ता व श्री जमुना प्रसाद पाटनवार का सम्मान किया गया ,दिव्यांग अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ( तलवारबाजी ) श्री हरिहर सिंह राजपूत का भी सम्मान किया गया ,,इसके पश्चात घुरु अमेरी चौक में सड़क सुरक्षा पर जागरूकता के तहत आम लोगों को ,हेलमेट, सीट बेल्ट लगाने व यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया।इस अवसर पर मदन मोहन गुल्ला,आरती अनंत, नम्रता शर्मा ,राजेश पांडे, पूनम पांडे ,सुमितादास गुप्ता ,संगीता शर्मा ,राधा रमन सिंह ,मंजू यादव, प्रेमलता ,जगबाई ,मेहर पात्रे,चुन्नी मौर्य, डॉ श्रुति मौर्य ,यशस्वी चावड़ा, अश्वनी पाण्डेय तथा यातायात पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.